मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रेवाडी में 58501 परिवारों की आमदनी एक लाख अस्सी हज़ार से कम, सत्यापन मे जुटी टीम

On: December 1, 2021 11:32 AM
Follow Us:

सैक्टर एक कार्यालय पर 115 परिवारों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना से जोड़ा                                       रेवाडी: सुनील चौहान। फैमिली आई डी के आधार से रेवाड़ी जिले के 58501 परिवारों की आमदनी एक लाख अस्सी हज़ार से कम पाई गई है । बूथ स्तर पर पांच लोगों की टीम आमदनी का सत्यापन करने में जुटी हुई है। जिले में सत्यापन का कार्य जोरों पर चल रहा है । प्रत्येक बूथ पर सोशल वर्करों के माध्यम से सत्यापन का कार्य प्रगति पर है सत्यापन के कार्यों में लगे सोशल वर्करों की एक कार्यशाला बैठक सैक्टर एक कार्यालय पर सेवा प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक व जिले का संयोजक के तौर पर काम देख रहे सतीश खोला की अध्यक्षता में हुई जिसमें मंजू हंस नगर, बीना हंस नगर, गोपाल शुक्रपुरा, जगन्नाथ खासापुरा, ओमप्रकाश खासापुरा, जगदीश चीमनावास, चिमनलाल नगली परसापुर, संतोष नांगली परसापुर, राकेश कुमार नांगल शहबाजपुर, उर्मिला देवी नांगल शहबाजपुर, तेजपाल सिंह अर्जुन नगर, प्रवीण कुमार खासापुरा, हेमलता खासापुरा, महेश शर्मा कुतुबपुर, संजीव रामसिंहपुरा, राजकुमार रामसिंहपुरा, सोनू वर्मा नई बस्ती, गणपतराम खासापुरा, रेखा देवी खरखड़ा, दीपांशु खासापुरा, मनीष कुमार बूढ़पुर, लक्की बूढ़पुर, ओमप्रकाश संघी का बास, रेखा संघी का बास, संगीता तेजपुरा, ग्यारसी देवी सुभाष नगर, धर्मवीर कुतुबपुर, कृष्ण भालखी, किरण रानी खासापुरा, राजकुमार बालियर खुर्द, मनोज देवी गोकलगढ़, ओमवती गोकलगढ़, मुकेश गोकलगढ़, सहदेव कुमार किशनगढ़, गीता देवी नालबंदा, रिंकू नालबंदा, बिना रानी नालबंदा, अनुज कुमार नालबंदा, पवन कुमार रेवाड़ी, हिमांशु रेवाड़ी, पिंकी रेवाड़ी, मुकेश सेक्टर 3, शीला रानी खासापुरा, दक्ष खासापुरा, दिनेश तेजपुरा ने भाग लिया जिसमे सत्यापन कार्य की बारीकियों को विस्तार से बताया । जिसमे 115 परिवारों को मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना से जोड़ा ।
सतीश खोला ने बताया कि जिले में फेज-एक में 10888 फेज-दो में 26061 फेज-तीन में 21548 चिह्नित हुए हैं । घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य पूरी मेहनत व ईमानदारी से चल रहा है । उन्होंने बताया कि पांच लोगों में से तीन लोगों द्वारा आमदनी का जो सत्यापन आएगा वही मान्य होता है ।

यह भी पढ़ें  Haryana: ये कैसा रैन बसेरा, ना बोर्ड न चारपाई

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now