रेवाडी में फूटा कोरोना बम, रेवाडी में 56, वहीं धारूहेडा में मिले 46

कोरोना से लडना है तो एसएमएस का पालन करना है।
रेवाडीः जिले में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना सक्रमण तेजी से फैलने लग गया है। जिले मेे शुक्रवार को रेवाडी में 102 केस वही धारूहेडा में 46 केस आए है। तेजी से बढ रहे केसो के जिला प्रशासन की ओर से भी अलर्ट जारी किया किया गया है। लेकिन बार बार जागरूकता के चलते लोग लापरवाही बरत रहे है। जिले में अब तक करोना से 77 लोगो की मौत हो चुकी हैं।

कोरोना  पर एक नजर
अब तक कुल पोजिटिवः 12428
ठीेक हुएः 11428
कोरोना से मरेः 85

शुक्रवार को आए केसः
धारूहेडा में 46 केस, राजीव नगर 25 केस, कुतुबपुर में 10 केस, गडियानी में 07 केस, गुरावडा में 6 केस, गंगायजा में 4 केस, भाडावास व डहीना में दो दो केस आए।