रेवाडी: सुनील चौहान। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए डेरा सच्चा सौदा की ग्रीन्स वैलफेयर फोर्स विंग की ओर से रेवाडी के बस स्टैंड पर सैनिटाईज करवाया तथ लोगो को लोकडाउन की पालना करने की अपील करते हुए मास्क व सैनिटाईजर बांटा गया। रेवाडी के भंगीदास सतबीर सिंह इंसा ने बताया कि देश में कोरोना की दूसरी लहर आ चुकी हैं। जिसके चलते कोरोना का संक्रमण दोबारा से बढने लगा है। ऐेसे सार्वजनिक स्थलों पर सक्रमण को कम करने के लिए सेनिटाईजर किया गया है। विंग की ओर से गांव व शहर की गलियों व घरों में सैनिटाईज किया गया। उन्होंने कोरोना संक्रमण के फैलने से रोकने के लिए नियमित मासक तथा शारीरिक दूरी बनाए रखने की अपील की। था। इस मौके पर नरेंद्र, अशोक रामफल, पवन, विजय, गुरपाल, जयप्रकाश,बबरूभान, सुरेंदर, नंदकिशोर, सुरेश, भीमसिंह, राय सिंह व सुनील आदि मौजूद रहें
Uncategorized