धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे में कोरोना संक्रमण से कोहराम मचा हुआ है। आये दिन किसी न किसी लाल छीन लेता है तो किसी की मांग सूनी हो जाती है। कस्बे में इस साल कोरोना से 20 से अधिक लोग धारूहेडा में मर चुके है। वहीं नपा के पूर्व चेयरमैन पवनराव की कोरोनो की चपेट में आने रविवार को मौत हो गई।
धारूहेडा में वर्ष 2008 में नगरपालिका स्थापित हुई थी। पहली बार नपा में पवन जेलदार चेयरमैन बने थे। करीब ढाई साल के बाद उन्होंने चेयरमैन से रिजाईन दे दिया था। इसके बाद से ही वो राजनीति से दूर हो गए थे। सामाजिक कार्यो में अहम भूमिक निभाने के चलते वे सदा चर्चा में ही रहे थे। अभी वे कोरोन संक्रमण के चलते गुरुग्राम एक अस्पताल में भर्ती थे। कोरोना के चतले पवनराव की रविवार को मौत हो गई।
कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है। धारूहेडा में कोरोना ने कई लोगों को अपनी चपेट मे ले लिया है। धारूहेडा में एक निजी कंपनी के कर्मचारी स्वयं, उसकी पत्नी तथा उसकी बहन का कोरोना की चपेट में मौत हो गईं। पूरे परिवार कोरोना से तीन मौत होने से घर में मातम छाया हुआ है। कस्बे में कोरोना से संक्रमित की संख्या 100 से अधिक वही, मरने वालों की संख्या 20 का आंकडा पार कर चुकी है।