मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रिव्यू पिटीशन के लिए हाईकोर्ट पहुंची फाईल: अभी शपथ के लिए ओर करना पडेगा इंतजार

On: September 22, 2021 4:53 AM
Follow Us:

धारूहेडा: सुनील चौहान: कई महीनों से सुखियों में रही नपा धारूहेडा के निर्वाचित चेयरमैन कंवर को भले ही अदालत से क्लीन चिट मिल गई हो, लेकिन अधिसूचना जारी हीं होने के चलते कंवर सिंह चेयरमैन का शपथ समारोह इंतजार बढता ही जा रहा है। उच्च नायालय की ओर से शपथ समारोह को लेकर कोई ​तिथि निधार्रित नहीं की है। हालांकि अदालत की घोषणा के एक माह के अंदर तक शपथ करवानी होती है।
रिव्यू पिटीशन के लिए आन लाईन की अपील: सात प्रत्याशियों ने हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ रिव्यू पिटीशन की फाईल हाईकोर्ट आन लाईन अपील कर दी है । हांलाकि अभी कोई तिथि तय नहीं की गई है। ओर न पिटीशन को लेकर कोई आदेश दिया गया है।

यह भी पढ़ें  Rewari : घंटों बिजली का फाल्ट ठीक नहीं होने से गुसाये लोगों ने लगाया जाम -

क्या था विवाद: 31 दिसंबर को नपा चेयरमैन निर्वाचित होने पर कंवर सिंह ने हरको बैंक के चेयरमैन अरविंद की अुगवाई में सीएम मनोहर लाल से मिले थे। कंवर सिंह की ओर भाजपा का दामन थामना था। ऐसे में कई दिन सीएम से मिलने को ​लेकर चेयरमैन सुखियों में रहे थे। वहीं बाद में एडीएम कोसली की ओर मार्कशीट जांच के चलते वैध नहीं होने पर मामला ठंडा पड गया था।

DMC KANWAR SINGH
अदालत के निर्णय के बाद बदली हालत: भले की कंवर सिंह ने निदर्लीय चुनाव लडा था, लेकिन स्टेटस पर भाजपा कार्यकर्ता भी दिखाया जा रहा है। कवंर सिंह ने भाजपा का दामन थामना ही था, लेकिन चुनाव आयोग की ओर से मार्कशीट वैध नहीं होने पर सारा खेल बिगड गया था। अभी 10 सितंबर को हाईकोट ने कंवर की मार्कशीट को वैध करार दे दिया है। जिनका विस्तृत ओर्डर 15 सितंबर का चुका है, जिसके चतले कंवर सिंह को ही चेयरमैन मानते हुए शपथ दिलाई जानी है।
इधर शपथ की तेयारी, उधर लागई हाईकोट में अपील: कंवर की सिंह के चेयरमैन बनने पर जहा कंवर सिंह ग्रप की ओर से जगह जगह स्वागत करवाए जा रहे तथा शपथ की तैयारियो को लेकर खुशियां मनाई जा रही है। वहीं दूसरी ओर संदीप बोहरा के अगुवाई में . हाईकोर्ट में री पिटीसन डाली गई हैं। हालाकि हाईकोर्ट की ओर उनको अभी तक कोई तारिश नहीं  दी गई है। अब देखना यह है कब तक शपथ समारोह होता है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: पशुओं के लिए शुरू की Ambulance सुविधा, टोल फ्री नंबर भी किया जारी

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now