मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रिमाण्ड के दौरान का चोरी किया हुआ 15 तोला सोना, इन्वेर्टर-बैटरी, एलईडी बरामद

On: August 16, 2021 12:02 PM
Follow Us:

चोपांकी के हक्कू पर हरियाणा व राजस्थान में चोरी के लगभग 50 से अधिक मामले
धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने घर में घुसकर नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी करने के आरोप में काबू कर लिए गए रिमाण्ड के दौरान चोरी की लगभग सात वारदातों का खुलासा किया है। इनता ही नही आरोपियों से लगभग 15 तोला सोना, इन्वेर्टर-बैटरी, एलईडी व अन्य सामान भी बरामद किया गया है।
क्या था मामला: उजीना निवासी सुभाषचन्द अपने गांव गया हुआ था। 15 मई को जब वह घटाल स्थित अपने मकान पर आया तो कमरे का ताला टूटा हुआ मिला था कमरे से सोने वा चांदी के आभूषण झुमकी ,पेन्डल, मंगलशुत्र , पाजेव व अंगूठी व 25000 रुपये नकद चोरी होने पाए तथा वही सामने गुरु कृपा टेरिडिंग कम्पनी के कार्यालय से भी इन्वेटर बैटरी, कमरे की डिवीआर व एलईटी व बेट्री गायब मिली। पुलिस ने चोरी के आरोप में तीर्थ, टोनी सैनी राजीव यादव व हक्कू उर्फ जैकम को काबू कर अदालत मे पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिए गए थे।

यह भी पढ़ें  Narmadaeshwar Maharaj Temple: नर्मदेश्वर महाराज के मंदिर का उद्धाटन 25 को, जानिए नर्मदेश्वर शिवलिंग की विशेषताए

 

 

PS sect.6 recovery of gewallry from accuse
रिमांड के चलते हुआ खुलासा: रिमाण्ड के दौरान आरोपियों ने पूछताछ में सात चोरी वारदात करने बारे खुलासा किया है। रिमाण्ड के चलते चोरी किया गया लगभग 15 तोला सोना, इन्वेर्टर-बैटरी, एलईडी व अन्य सामान भी बरामद किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों के कब्जा से वारदात में प्रयोग किया गया टेम्पो भी कब्जा में लिया गया है। आरोपी चोपांकि अलवर निवासी हक्कू उर्फ जैकम पर हरियाणा व राजस्थान में चोरी के लगभग 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को सेक्टर 06 धारूहेड़ा के कबाड़ के गोदाम से अल्युमिनियम के कट्टे चोरी करने के मामले में अदालत में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: धारूहेड़ा कंपनी में ETO Rewari की रैड, मची अफरा तफरी

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now