बावल: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी करने के मामले मे कार्यवाही करते हुए दो और आरोपियो को गिरफतार किया है। गिरफतार किए गए आरोपियो की पहचान रसियावास निवासी हेमन्त उर्फ छोटू व बावल के मोहल्ला हसनपुरा निवासी चिन्टू के रुप मे हुई है। इस मामले एक आरोपी को सीआइए धारूहेडा पहले ही काबू कर चुकी है। पुलिस ने बतायास कि राजस्थान के वीरपुर निवासी पूरनमल बैरवा पुलिस मे दी अपनी शिकायत मे बतलाया है की वह ठेकेदारी का काम करता है तथा रसियावास फाटक के पास किराए के कमरे में रहता है। 12 अप्रैल को रात के समय उसने मोटरसाईकिल कमरे के बाहर लोक करके खडी की थी। 13 अप्रैल को सुबह उठकर उसने अपनी मोटरसाईकिल देखी तो उसकी मोटरसाईकिल वहां पर नही मिली। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी थी। सीआइए धारूहेडा पुसिस इस मामल में चोरी की मोटरसाईकिल सहित एक आरोपी को पहले ही काबू कर चुकी है। उसी अरोपियों ने इनके नाम बताए थे। पुलिस ने आरोपियो हेमन्त व चिन्टू को काबू कर अदालत में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया है।
Uncategorized