धारूहेडा: सुनील चौहान। मसानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शनिवार को गांव रसगण स्थित लाईब्रेरी में पहली व दूसरी डोज के लिए वैक्सीनेशन शिविर लगाया गया। शिविर में 153 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। डा चेतना ने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है। हमें न केवल दोनो डोज लगवानी है, वहीं कोरोना सक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखने के साथ मास्क भी नियमित लगाना है। डा सबीता ने सभी से कोविड से बचाव के लिए नियमित दूरी बनाए रखने की अपील की गई। इस मौके पर एएनएम मिनाक्षी, एमपीएचडब्लू भूपेंद्र सिंह ने वेक्सीन लगाई। इस मौके पर दीपक यादव, राहुल, अभिषेक, दीपक कुमार आदि मोजूद रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















