धारूहेडा: यूरो इंटरनेशनल स्कूल राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में विभिन्न झाकियां निकली गई। इस कार्यक्रम का श्री गणेश प्रधानाचार्या मीनू दुबे द्वारा आरती करके किया गया । इन झाकियों की सजावट अध्यापिका आशा और मीनाक्षी के द्वारा की गई।Tiger Attack In Rewari: टाईगर का पहले भिवाडी व अब रेवाड़ी में अटैक, ग्रामीणों में मची अफरा तफरी

इन झांकियों में राम जीवन के विभिन्न पड़ावो के भव्य दर्शन करवाए गए। इन झाकियों में श्री राम के जन्म, शिक्षा,
विवाह, वनवास, गृहवापसी और राज्य अभिषेक को शामिल किया गया।हरियाणा के गुरूग्राम में लगाई धारा 144, जानिए क्या रहेगी पाबधियां
इन झाकियों का प्रदर्शनअध्यापिका ऋतु, रीतिका और बच्चों के द्वारा किया गया । नृत्य की रंगा -रंग प्रस्तुति अध्यापिका प्रीति द्वारा करवाई गई । प्रधानाचार्या ने श्री राम के आदर्शों के विषय में बच्चों को अवगत कराया और इन आदर्शो को अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया।
















