रेवाडी: सुनील चौहान। विद्यार्थी में यदि तीव्र मनोबल और दृढ इच्छा शक्ति् हो तो विपरित परिस्थितियां भी उसके आगे नतमस्तक हो जाती है। ऐसा ही उदाहरण ढलियावास रोड स्थित मार्टिर जीआर अकेडमी के विद्यार्थियो न राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल की प्रवेश परीक्षा में प्रस्तुत किया है। इनमें अजमेर निवासी दुष्यंत, मनेठी निवासी कृष, भिवानी निवासी रितिक परमार, साहिल, प्रियाशु तथा लक्ष्य शमिल है। ये विद्यार्थी कोरोना काल में भी लगतार अध्यनरत रहे जिसके चलते उनको बडी सफलता हासिल हुई। संचालिका प्रवीण यादव ने बताया कि हाल में आयोजित नवोदय प्रवेश प्ररीक्षा दुष्यंत व लक्ष्य के साथ साथ सात विद्यार्थियो ने सफलता हासिल की है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाए देते हुए शुभकामनाएं तथा अन्य विद्यार्थियों को इनसे प्रेरित होकर आगे बढने का हौसला दिया।