रेवाड़ी: सुनील चौहान। शहर के मोहल्ला बलभद्र सराय में दुकान के बेसमेंट में काम करने के दौरान मलबा गिरने से हुई तीन श्रमिकों की मौत के मामले में शहर थाना पुलिस ने दुकान मालिक जय कुमार और ठेकदार प्रेम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस ने मृतक महिला श्रमिक के पति की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की है और शुक्रवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव स्वजन को सौंप दिए।
मोहल्ला सराय बलभद्र में हार्डवेयर व्यापारी जयकुमार की दुकान के निर्माण का कार्य चल रहा था। बृहस्पतिवार को गांव डोहकी निवासी प्रेम ठेकेदार, मध्यप्रदेश के जिला दमोह के गांव देवरी फतेहपुर निवासी सुनीता व लक्ष्मी उर्फ रश्मि और जिला टीकमगढ़ के गांव पैतपुरा निवासी खुमान लाल उर्फ पप्पू दुकान के बेसमेंट में काम कर रहे थे। दुकान के साथ बनी पुरानी दीवार व मिट्टी ढह गई थी और नीचे काम कर रहे चारों मलबे में दब गए थे। बचाव कार्य के दौरान प्रेम ठेकेदार को जिंदा निकाल लिया गया था, जबकि सुनीता, लक्ष्मी उर्फ रश्मि और पप्पू उर्फ खुमान लाल की मौत हो गई थी।
दुकान मालिक और ठेकेदार पर आरोप: पुलिस को दी शिकायत में मृतक श्रमिक सुनीता के पति रामभजन ने कहा है कि निर्माण कार्य बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के किया जा रहा था। उन्होंने ठेकेदार से बगल की दीवार और मिट्टी के गिरने का अंदेशा जताते हुए खतरा बताया था। ठेकेदार व दुकान मालिक ने इसे अनदेखा कर दिया था। दुकान मालिक जय कुमार ने कहा था कि एक बार कालम भरने के बाद कोई खतरा नहीं रहेगा। बृहस्पतिवार को सारा मलबा नीचे काम कर रहे श्रमिकों पर आ गिरा। उन्होंने आरोप लगाया है कि दुकान मालिक और ठेकेदार की लापरवाही से श्रमिकों की मौत हुई है।
अवैध रूप से किया जा रहा था निर्माण: दुकान का बेसमेंट अवैध रूप से बनाया जा रहा था। बेसमेंट बनाने के लिए कोई अनुमति नहीं ली गई थी। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा भी एनसीआर में निर्माण कार्य पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंध के बाद भी निर्माण कार्य किया जा रहा था। शहर थाना पुलिस ने फिलहाल दुकान मालिक जय कुमार और ठेकेदार प्रेम के खिलाफ लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिए हैं। इनसेट:
श्रमिक संगठन ने मालिक की ही बताई लापरवाही
वहीं इस मामले में भवन निर्माण श्रमिक संगठन की तरफ से कहा जा रहा है कि प्रेम कुमार की हादसे में कोई भी भूमिका नहीं है। प्रधान फूसाराम ने कहा कि प्रेम कुमार की खुद की जान बड़ी मुश्किल से बची है तथा उसपर ही मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले में सारा दोष दुकान मालिक का ही है, जिन्होंने नक्शा तक भी पास नहीं कराया हुआ है। हमने इस मामले में दुकान मालिक व ठेकेदार दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है तथा आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी होगी।
संजय कुमार, एसएचओ शहर थाना