धारूहेडा: सुनील चौहान। मालपुरा की बीपीएल कालोनी में सरपंच मलखान सिंह जाट की ओर से 200 से अधिक श्रमिको को मास्क, सैनिटाइजर व सोशल डिस्टेसिंग का महत्व समझाया गया और उनको मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए।
श्रमिकों को जागरूक करते कहा कि कोरोना की दूसरी लहर आ गई है। हर रोज देश में करीब 50 हजार मामले मिल रहे हैं। बढते कोरोना संक्रमण के चलते मजबून हरियाणा में सात दिन का लोकडाडन लगाना पडा है। हमें सुरक्षित रहने के लिए नियमित मास्क व शारीरिक दूरी बनाए रखानी होगी। श्रमिकों का पलायन करने की जरूरत नहीं हैं जितना संभव हो सकेगा पंचायत व सरकार की ओर से सहायता भी की जाएगी। लॉकडाउन को आगे न बढाना पडे, इसके लिए हमें खुद से जागरूक होना पड़ेगा। बिना मास्क लगाए घर से न निकलें। श्रमिकों ने भी उनकी बातों से सहमति जाहिर की और मास्क के नियमित इस्तेमाल व शारीरिक दूरी बनाए रखने का संकल्प लिया।
Uncategorized