रेवाडी: सुनील चौहान। थाना कसौला पुलिस ने मारपीट करके मोबाइल व पैसे छीनने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से छीने गए 2000 रूपए, मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल हुई सफ़ेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल बरामद की हैं। काबू किये गए आरोपियों कि पहचान राजस्थान के दौसा जिले के गाँव मरोणी निवासी लोकेश शर्मा व रेवाड़ी के मोहल्ला बाससिताबराय निवासी प्रवीण उर्फ साहिल हाल निवासी खैरथल जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई है। पातूहेडा निवासी धर्मेन्द्र ने पुलिस को बताया कि कि सोमवार की शाम को वह पातुहेडा के पास इन्सटुमेन्ट कंपनी के नजदीक मौजूद था। तभी वहाँ एक सफ़ेद रंग की अपाचे मोटरसाईकिल पर सवार होकर दो युवक आए और मेरे साथ मारपीट करके मेरे दो हजार रूपए व मेरा मोबाइल फोन छीनकर ले गए। पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी। पुलिस ने वारदात मे सलिंप्त दोनो का काबू कर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
Join WhatsApp
Join NowGoogle News
Follow Nowऔर पढ़ें

धारूहेड़ा में किसानों के लिए आज लगेगा किसान आईडी रजिस्ट्रेशन कैंप, सरकारी योजनाओं का मिलेगा सीधा लाभ












