धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव रसगण के निवर्तमान सरपंच सुमन यादव ने उसके नाम पर फर्जी सीएम विंडो पर शिकायत करने वाले आरोपित की गिरफतारी की मांग की है। इस बावत सरपंच दो बार डीएसपी से मिल है। हर बार आश्वसन तो दिया जा रहा है, लेकिन उसे काबू नहीं किया जा रहा है। सरपच ने आरोप लगाया है कि एक महिला की ईमेल से उसके नाम पर राशन डिपो को सामान नहीं मिलने की शिकायत सीएम विंडो पर भेजी गई थी। आरोपित ने न केवल उसका शिकायतकर्ता में उसका नाम लिखा, वही मोबाइल नंबर भी उसी के दर्शाए गए है। जब जून माह में उसके पास सीएम विडो से शिकायत को लेकर पत्र आया तो उसे इस बात का पता चला। करीब दो माह बाद पुलिस जांच के चलते पता चला था कि एक महिला की ईमेल से श्किायत भेजी गई थी। पुलिस ने आरोपित मेल आई रिकोर्ड के आधार पर अगस्त माह में मामला दर्ज तो कर लिया था, लेकिन एक माह से ज्यादा समय बीतने के बावजूद आरोपित की गिरफतारी नहीं की गई है। । आरोपित की गिरफतारी को लेकर वह दो बार डीएसपी से मिल चुका है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















