धारूहेडाः सुनील चौहान। कस्बे के गांव महेश्वरी में शनिवार को बिजली चोरी पकडने गई टीम को तीन लोगों ने बंधक बना लिया तथा उसके साथ मारपीट कर घायल कर लिया। पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर मारपीट करनेए सरकारी काम मे बाधा डालने व जान से मारने की धमकी देने आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी श्कियत दक्षिण हरियाणा विद्युत निगम के एसडीओ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि गांव महेश्वरी में टीम चोरी पकडने के अभियान के चलते एक घर मे मीटर चैक कर रहे थे। महेश्वरी में शुकंतला ने बिजली की कुंडी डालकर बिजजी चोरी की जा रही थी। जैसे ही टीम ने उसका मीटर उतारा तो मौके पर पूर्व सरपंच रविंद्र कुमारए हुकम सिंह व महीला टीमा ने जेई सुनील के साथ मारपीट शुरू की दीं साथ गए जेई धर्मचद ने उसे छुडवाने का प्रयास किया तो परिजनो ने उसे पकड कर बैठा लिया। इतना ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। टीम में साथ गए देवदत व जयबीर ने उन लोगों को समझाने का प्रयास कियाए लेकिन उसके साथ भी हाथापाई करते हुए मारपीट की। बडी मुश्किल से टीम ने उनके चुंगल निकल कर भाग कर जान बचाई। जब वे अपनी जान बचाकर भाग रहे थे रविंद्र कह रहा था कि दोबारा कभी इधर आ गए तो जान से मार देंगें। पुलिस ने एसडीओ की शिकायत पर टीम पर हमला करनेए बंधक बनाकर मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।ं
पिछले माह भी हुई थी मारपीटः पिछले माह पाली की टीम के साथ भी मारपीट हुई थी। आरोपितां का गिरफतारी के लिए बिजली बोर्ड की टीम ने कई दिन तक धरना भी दिया था। निगम कर्मियो का आरोप है कि महेश्वरी गांव में बिजली चोरी के केस बढते ही जा रहे है।
महेश्वरी गांव में बिजली चोरी पकडने गई टीम को बंधक बनाकर की मारपीट
By P Chauhan
On: October 23, 2021 1:55 PM
















