महाराष्ट्र के पुणे में सैनिटाईजर बनाने वाली कंपनी मे लगी आग, 17 की मौत

महाराष्ट्र: सुनील चौहान। महाराष्ट्र के पुणे की एक केमिकल फैक्‍ट्री में सोमवार शाम को भीषण आग लग गई है। जिस फैक्‍ट्री में आग लगी है वो सैनिटाइजर बनाने की बताई जा रही है। इस कारखाने में ज्यादातर महिलायें काम करती थीं। इस अग्निकांड में कुल 17 लोगों के मौत हो गई हैै । आग लगने के बाद 15 महिलायें और 2 पुरुष कारखाने से बाहर नहीं निकल पाएं हैं।
दमकल विभाग के मुताबिक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है। लापता लोगों की तलाश की जा रही है।

 

pune

केमिकल्स को एक्सपोर्ट करती है कंपनी
पीएमआरडीए (पुणे महानगर क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण) के दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एसवीएस एक्वा टेक्नोलॉजीज के संयंत्र में लगी आग पर काबू के लिए कम से कम छह दमकल वाहन वहां भेजे गए। कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के बाद कई कर्मचारी लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि कंपनी विभिन्न प्रकार के रसायनों का उत्पादन और निर्यात करती है।

15 महिलाएं और 2 पुरुष के शव बरामद:
मुख्य अग्निशमन अधिकारी पीएमआरडीए पुणे देवेंद्र पोटफोडे ने बताया कि प्लास्टिक पैकिंग के दौरान आग लगी थी। धुंआ इतना था कि महिला मजदूर बच नहीं पाईं। हमने 17 शव बरामद किए हैं । इनमें 15 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल है।। अन्य कर्मचारियों की तलाशी के लिए अभियान जारी है।

20 लोगों को बचाया गया-दमकल विभाग:
दमकल विभाग की ओर से बताया गया है कि जिस वक्त आग लगी, उस समय यहां 37 कर्मचारी काम कर रहे थे। 11 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। वहीं 20 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।