मर्डर: आरटीए कार्यालय में अनुबंधकर्मी की घर पर हत्या, मोबाइल खोलेगा राज

रेवाडी: सुनील चौहान। जिले के गांव गोकलगढ़ निवासी एवं आरटीए कार्यालय में अनुबंध के आधार पर कार्यरत एक कमर्चारी की रात को अज्ञात लोगों ने गला घोंटकर हत्या कर दी। कर्मी का शव सुबह उसके घर में मिला । सूचना के बाद पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल हत्या आरोपियों का कोई सुराग नहीं लगा है।

पुलिस ने बताया कि गांव गोकलगढ़ निवासी 40 सुरेंद्र कुमार क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण कार्यालय में अनुबंध के आधार पर आरसी प्रिटिंग मैकेनिक के पद कार्यरत था। सुरेंद्र की पत्नी अपने बच्चों के साथ लगभग 15 दिन से अपने मायके गई हुई है। इस वजह से उसका खाना भी उसके बड़े भाई जितेंद्र के घर से आता था। पुलिस को दी शिकायत में जितेंद्र ने बताया कि शाम को फोन करके मां को बताया कि उसका आज खाना मत भेजना, क्योंकि उसके दोस्त आ रहे हैं। इसलिए वह उन्हीं के साथ खाना खाएगा। इसके बाद परिजनों ने उसका खाना भी नहीं भेजा ।

देर रात तक खड़ी थी घर के बाहर कार:
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि एक कार भी देर रात तक सुरेंद्र के घर के बाहर खड़ी देखी गई है। सुबह वह कार वहां नहीं मिली है। ऐसे में मोबाइल को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भारतभूषण ने बताया कि प्रारंभिक जांच में गला दबाकर ही हत्या की बात सामने आई है।

सुबह डयूटी नहीं आए तो पता चला:

मृतक के भाई ने बताया कि सुबह के समय वह घर पर ही खाना खाने आता था, लेकिन जब गुरुवार सुबह 10 बजे तक वह खाना खाने नहीं आया तो वह उसके घर पर पहुंचा। वहां उसने जाकर देखा कि सुरेंद्र बैड पर मृत हालत में पड़ा हुआ है और उसके गले पर भी निशान होने के साथ मुंह और नाक से खून आ रहा था। पैरों की उंगलियों से भी खून निकल रहा था। इसके बाद वह घबरा गया और अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही परिजनों के साथ गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए और पूर्व सरपंच ने मामले की सूचना पुलिस को दी। हत्या की सूचना मिलते ही सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारत भूषण पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि मौके के हालात को देखते हुए लगता है कि सुरेंद्र की गला घोंटकर हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने भाई की शिकायत पर अज्ञात लोगों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।