भ्रूण जांच गिरोह की दलाल काबू: महिलाओं ने बनाया हुआ वाटसअप ग्रुप, जानिए कैसे फंसाती है लिंग जांच करवाने वाले ग्राहकों को

भ्रूण लिंग जांच गिरोह की तीसरी दलाल यूपी से काबू, लिया रिमांड पर

धारूहेडा: सुनील चौहान। लिग भूण जांच गिरोह के दो आरोपितों को रिमांड के चलते थाना धारूहेडा पुलिस ने गाजियाबाद में दबीश देते एक महिला आरोपित दलाल को काबू किया है। आरोपित की पहचान उत्तरप्रदेश के गोतम बुद्ध जिला के मोहल्ला ब्रहमपुरी ढुकरान दादरी निवासी सुनिता के रुप मे हुई है। इस मामले में दो दलालों का दो दिन पहले ही काबू कर चुकी है।
पुलिस ने बताया कि पीएनडीटी नोडल अधिकारी डा. सुरेंद्र यादव को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि एक महिला दलाल भ्रूण लिंग जांच कराने वाले गिरोह में शामिल है। सूचना मिलने के बाद डिकाय (नकली ) मरीज तैयार किया गया। महिला दलाल ने डिकाय मरीज को बिते शुक्रवार सुबह तिजारा बुला लिया। स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की टीम तैयार करके उनके पीछे पीछे चलते रहे। महिला दलाल ने डिकाय को टपूकड़ा, भिवाड़ी व तावडू तक घूमाया तथा इसके बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद व गौतमनगर तक ले गई। टीम लगातार पीछा करती रही। सारी जगहों पर डिकाय को घुमाकर दलाल उसे धारूहेड़ा ले आई। रास्ते भर महिला दलाल किसी व्यक्ति से अल्ट्रासाउंड को लेकर बातचीत करती रही। इस बात की जानकारी मिलने पर पीछा कर रही टीम ने महिला दलाल सुषमा व हवासिंह पुत्र जिले सिंह निवासी खलिलपुरी जिला अलवर को धारूहेड़ा में पकड़ लिया। पुलिस ने दोनो आरोपितों को अदालत में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था। पुलिस ने इस गिरोह से जुडी आरोपित महिला सुनीता को काबू करे अदालत मे पेश किया जहां उसे एक दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।

ग्रुप के जरीये जोडती है महिलाओ को: भ्रूण जांच गिरोह फोन करने नहीं ​बल्कि वाटएप से एक दूसरे जोडकर सूूचनाए दी जाती है। पहले एक म​हिला ने जाचं करवाई तो दूसरी महिला को उसके नंबर दे दिए। इसी तरह से एक के बाद एक ग्रुप जुडता चला गया। ऐसेे में जिनकों ज्यादा जरूरत होती है जांच करवाने की वे लालच के चलते इस गिरोह से चुंगल में आ ही जाते है।