भटसाणा में मां बेटे के साथ की बेरहमी से मारपीट, विरोध किया तो बोले, ट्रैक्टर से कुचल दूंगा, लाईसेंस है मेंरे पास

धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर गांव भटसाणा निवासी छह लोगो के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करते व ट्रेक्टर से उसकी बकरी को टक्कर मार कर घायल करने आरोप में मामला दर्ज किया है। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में भटसाणा निवासी रामरति ने बताया कि उसकी बकरी घर के पास बंधी हुई थी। गांव निवासी दिनेश ने ट्रेक्टर से टक्कर मार दी जिससे उसकी बकरी की तांग तोड दी। जब उसने विरोध किया तो वह उसे गाली गलोच करने लगे। कुछ देर बाद गांव निवासी नरबीर, प्रवीण, रघुबीर, कमलेश व दो अन्य उसके घर आए तथा उसके व उसके बेटे मनोज के साथा मारपीट की । नरबीर कहने लगा कि उसके पास डाईवरी का लाइसेंस है वह से टक्कर मारके मार देगा। शोर सुनकर उसकी बहन व जीजा बाहर आए तथा उसे छुडवाया। पुलिस न महिला की शिकयत पर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने व बकरी की टांग तोडने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।