बेजोड़ है झाबुआ का मोर व चिंकारा प्रजनन केंद्र

रेवाड़ी: सुनील चौहान। रेवाडी के डॉक्टर्स ने रविवार को झाबुआ प्रजनन केंद्र भ्रमण किया। कार्यक्रम संयोजक डॉ सीमा मित्तल ने बताया की डॉक्टर्स फॉर सोसाइटी तथा महिला विंग आईएमए रेवाड़ी के तत्वाधान मे ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रकृति की गोद मे चिंकारा के नवजात शिशुओ क़ो विचरण करते देखना सराहनीय था।

photo sunday 3
कोरोना गाइडलाइन क़ो मानते हुए डॉक्टर्स ने भ्रमण किया तथा प्रजनन केंद्र में पशु पक्षियो व जानवरों के बारे मेे जानकारी ली।
इस मौके पर डॉ नरेंद्र यादव नीलम यादव, ड्रॉ राजीव विग हितैशी विग, डॉ घनश्याम मित्तल, सीमा मित्तल व डॉ आदेश सक्सेना थे। डॉ घनश्याम मित्तल एवं आईएमए सचिव डॉ राजीव ने वन संरक्षण अधिकारी सुन्दरलाल साम्भारिया, राजेंद्र , दीपक और उनकी टीम का धन्यवाद किया.