बिना परमिट 60 पेटी शराब ले जाता ठेकदार कार सहित काबू

रेवाडी: सुनील चौहान। रोहड़ाई थाना की डायल-112 पुलिस टीम ने पाल्हावास गांव के समीप बगैर परमिट अवैध रूप से कार में शराब भरकर ले जाने के आरोप में एक ठेकेदार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की कार से देसी शराब की 60 पेटी बरामद करके उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि जिला झज्जर का एक शराब ठेकेदार बगैर परमिट पाल्हावास से देसी शराब लेकर जा रहा है। नियमानुसार उसे यह शराब झज्जर स्थित प्वाइंट से लेनी चाहिए। सूचना के बाद पुलिस की टीम ने पाल्हावास गांव के समीप नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान आई एक रोहतक नंबर कार को जांच के लिए रोका तो उसमें शराब की पेटी भरी हुई। चालक ने अपना राजेश कुमार निवासी अहरी बताते हुए कहा कि उसका गांव में ही शराब ठेका है। झज्जर से देसी शराब नहीं मिल रही थी। इसकी वजह से यह शराब पाल्हावास से लेकर आया है। पुलिस के सामने वह कोई परमिट भी पेश नहीं कर सका। तत्पश्चात पुलिस ने शराब सहित कार को जब्त कर लिया।