रेवाड़ी, 2 दिसंबर: सुनील चौहान। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के दौरान नामांकन पत्र भरने के दूसरे दिन आज केवल एक कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा गया। इसके साथ ही नामांकन पत्रों की छंटनी का कार्य भी आज किया गया, जिसमें किसी भी नामांकन पत्र को निरस्त नहीं किया गया।
जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 5 पदों, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सचिव ,सह सचिव व कोषाध्यक्ष के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं। नामांकन पत्रों के लिए वापसी का दिन शुक्रवार निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से एक बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे।
निर्वाचन अधिकारी शंकर सिंह, अश्वनी तिवारी एसएस राव, चरण सिंह एवं हरीश शर्मा ने नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद बताया कि किसी भी प्रत्याशी का नामांकन पत्र निरस्त नहीं किया गया है। नामांकन पत्रों की छंटनी के बाद प्रधान पद के लिए जसवीर सिंह एवं शमशेर यादव उपाध्यक्ष पद के लिए शौकीन शर्मा व विजय यादव, सचिव पद के लिए ओम प्रकाश, राखी शर्मा व सुजान सिंह, सहसचिव पद के लिए भारतीय देवी, सुधीर कुमार धनखड़, सुनील कुमार तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए भूपेंद्र सिंह एवं विपुल यादव ने अपने नामांकन भरे है।