धारूहेडा: कस्बे के सामाजिक संगठन अपना समाज, बेटी बचाओ बेटी पढाओ व भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर ने बुधवार को अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब को नमन करते हुए जयंती मनाई। इस मौके पर पाटोदी के विधायक सत्यप्रकाश ने कहा कि बाबा साहेब ने देश से जाति प्रथा जैसी कुव्यवस्था को हटाने के लिए बाबासाहेब ने तमाम आंदोलन किये थे।
एक दलित परिवार से ताल्लुक रखने वाले डॉ. अंबेडकर ने अपने बचपन में भी कई यातनाएं झेली थीं जिनका गहरा असर उनके व्यक्तित्व पर पड़ा।
सिर्फ भारत ही नहीं, दुनिया के कई देशों में इस दिन को मनाया जाता है। इस दिन को समानता दिवस और ज्ञान दिवस के रूप में भी जाना जाता है। भीमराव अंबेडकर ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत और जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। पूरे विश्व में उनके मानवाधिकार आंदोलनों, उनकी विद्वता जानी जाती है।
बाबा साहेब आंबेडकर का जन्म 1891 में आज ही के दिन मध्य प्रदेश के महू में हुआ था। वर्ष 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘‘भारत रत्न’’ से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व पटवारी निरंजन, राकेश, अमित यादव, अतर सिंह पांचाल, सुरेश सैनी, बीरी सिंह, जसवंत, राजपाल, राजेश राधव, दीपक तिवाडी, चौधरी इंद्रजीत, राजमिस्त्री, रोहताश, ओमप्रकाश, दिनेश सैनी, किशोरीलाल, इद्रपाल मुकदम, कृष्ण दायमा, मोहन चौहान, शेर सिंह, महेश सैनी, शैलेंद्र सतिजा, सत्येंद्र यादव आदि मौजदू रहे।
ततारपुर खालसा स्कूल में जयंती पर लगाए 130 पौधे
धारूहेडा: ततारपुर खालसा स्थित राजकीय उच्च विद्यालय में डा भीमराव अंबेडकर की 130 वीं जयंती पर बुधवार स्कूल परिसर में स्टाक व विद्यार्थियों की ओर से 130 पौधारोपण किया।
स्कूल मुख्याध्यापक अनिल कुमार ने पौधारोपण करते हुए
हम सभी का सामूहिक दायित्व बनता है कि भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण देने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और उनकी देखभाल करें। इस मौके पर बाबा साहेब की जीवन संघर्ष, सविधान में उनके योगदान पर प्रकाश डाला तथा विद्यार्थियों को उनके पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। पौधारोपण से पहले बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अपिर्त कर उन्हें नमन किय गया। इस मौके पर प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार, मुन्नीलाल, राजेंद्र सिंह, बिल्लू, शिवकुमार आदि मौजूद रहे।