पंजाब रूट की 18 ट्रेनें रद्द :गन्ने के रेट को लेकर पटरियों पर बैठे किसान

कोरोना काल के बाद बंद हुई ट्रेनों को अभी पटरियों पर लौटे एक महीना भी नहीं हुआ और अब गन्ने की कीमत बढ़ाने की मांग को लेकर किसान ट्रैक पर बैठ गए। जिसके बाद शनिवार सभी ट्रेनों को रद्द करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। अमृतसर-दिल्ली के बीच चलने वाली शताब्दी संख्या 02014 को सुबह लुधियाना से ही रवाना कर दिया गया। रेलवे अधिकारी शाम 4 बजे एक बार फिर विचार करेंगे और हालात सामान्य होने पर ही ट्रेनों को रवाना किया जाएगा।

ट्रेनें रद्द होने के बाद सुनसान पड़ा रेलवे स्टेशन।
ट्रेनें रद्द होने के बाद सुनसान पड़ा रेलवे स्टेशन।

बता दें कि कैप्टन सरकार ने गन्ने की MSP में 15 रुपए की बढ़ोतरी की थी, लेकिन किसानों ने इसे नकार दिया। गन्ना संघर्ष कमेटी का कहना है कि जब तक गन्ने की कीमत 400 रुपए नहीं होती, वो धरने से नहीं हटेंगे। हरियाणा में गन्ने के 358 रुपए प्रति क्विंटल रेट है, किसानों सरकार से हरियाणा से ज्यादा रेट देने की मांग की है। उनका कहना है कि सरकार के 15 रुपए बढ़ाने के बाद भी पंजाब में रेट 325 रुपए प्रति क्विंटल ही हो रहा है। अगर पंजाब सरकार उनकी मांग नहीं मानती तो फिर पूरे पंजाब में आंदोलन करेंगे। इस धरना-प्रदर्शन का सीधा असर सड़क और रेल यातायात पर पड़ रहा है।

ट्रेनें जिन्हें अमृतसर से रद्द किया गया

  • अमृतसर-सचखंड – 04688 – सुबह 4 बजे
  • अमृतसर-नंदेड़ – 02716 – सुबह 4.25 बजे
  • अमृतसर-चंडीगढ़ – 04542 – सुबह 5.10 बजे
  • अमृतसर- लाल कुआं – 04684 – सुबह 5.55 बजे
  • अमृतसर – नई दिल्ली – 04666- सुबह 6.15 बजे
  • अमृतसर- हावड़ा- 02054 – सुबह 6.50 बजे
  • अमृतसर – बांदरा टर्मिनल- 02926 – सुबह 7.50 बजे
  • अमृतसर- कटिहार – 05734 – सुबह 8.25 बजे
  • अमृतसर- शिवाजी टर्मिनल मुम्बई- सुबह 8.45 बजे
  • अमृतसर- नंगल डैम – 04537 – दोपहर 2 बजे
  • अमृतसर – नई दिल्ली – 04068 – दोपहर 3.10 बजे
  • अमृतसर – नई दिल्ली – 02030 – दोपहर 4.50 बजे
  • अमृतसर – चंडीगढ़ – 04562 – शाम 5.20 बजे
  • पठानकोट- अमृतसर- दिल्ली- 04078- शाम 5 बजे

श्री वैष्णो देवी से चलने वाली ट्रेनें भी रद्द

  • श्री वैष्णो देवी से अम्बेडकर नगर – 02920 – सुबह 8.35 बजे
  • श्री वैष्णो देवी से नई दिल्ली – 04034 – दोपहर 2.95 बजे
  • जम्मू तवी से वाराणसी – 02238 – दोपहर 2 बजे
  • श्री वैष्णो देवी से नई दिल्ली – 22440 – दोपहर 3 बजे

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan