REWARI

नेहरूगढ़ में खुला उप डाकघर: 4 ब्रांच रहेंगी अधीन; डाक सेवाओं का लाभ लेने नहीं जाना होगा कोसली

हरियाणा : हरियाणा परिमंडल की मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल रंजू प्रसाद और गुड़गांव रीजन के पोस्ट मास्टर जनरल आकाशदीप चक्रवर्ती ने वर्चुअल माध्यम से जिले के गांव नेहरूगढ़ में उप डाकघर का उद्घाटन किया। इस दौरान गुड़गांव डाक मंडल के प्रवर अधीक्षक विकास नेगी, डाकघर रेवाड़ी उपमंडल के सहायक अधीक्षक जयसिंह व आईपीपीबी ब्रांच रेवाड़ी से सीनियर मैनेजर साक्षी मल्होत्रा सहित अन्य अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। यह पहले शाखा डाकघर था, लेकिन अब बेहतर कार्यों के दम पर उप डाकघर में अपग्रेड हुआ है।

यूपी से जुडे है तेल चोर गिरोह के तार, धारूहेडा सीआइए ने दी दबीश

ACCIDENT
Haryana News: सडक पर टहलने गई महिला को रेवाड़ी में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कूचला

फिलहाल यह गांव के पंचायत घर में शुरू किया गया है। मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल हरियाणा ने डाक विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, सीनियर सिटीजन योजना, बचत योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना सहित अन्य विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। पोस्ट मास्टर जनरल आकाशदीप चक्रवर्ती ने माई स्टेम्प, रेलवे काउंटर, पासपोर्ट ऑफिस और अन्य सेवाएं मुहैया कराने के बारे में बताया।

CRIME NEWS
Haryana News: रेवाड़ी में 4 लाख लूट के मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली

डिप्टी सीएम चौटाला के कार्यक्रम में उमडी भीड, हल्का अध्यक्ष ने जताया आभार

Rewari News: फिर बने गुर्जर समाज रेवाडी के प्रधान श्योलाल पहलवान
Haryana News: फिर बने गुर्जर समाज रेवाडी के प्रधान श्योलाल पहलवान

गुड़गांव मंडल के प्रवर अधीक्षक विकास नेगी ने कहा कि नए पोस्ट ऑफिस का इलाके के लोगों को बहुत लाभ होगा। उन्हें वे सभी सुविधाएं यहां मिल सकेंगी जो उन्हें नाहड़ या कोसली में मिलती थी। उप डाकघर नाहड़ के अधीन नेहरूगढ़ के साथ ही 10 गांवों की सब ब्रांच आती थी। अब नेहरूगढ़ उप डाकघर बनने पर नेहरूगढ़ के अलावा झाड़ौदा, लुखी, कारोली, बिसोहा सब ब्रांच नए डाकघर के अधीन होंगी। इस मौके पर विशेषतौर पर छैलाराम, गोबिंद, कैप्टन ओमप्रकाश, कैप्टन उमराव सिंह, थानेदार रणधीर सिंह, मास्टर गंगाराम, मास्टर नत्थुराम, सुरेश कंवर नंबरदार, फूलसिंह नंबरदार व अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button