लाईसैंसी पिस्तोल को दिखाते हुए दी जान से मारने की धमकी
धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के बस स्टैंड स्थित ढाबे पर एक गार्ड ने ढाबा मालिक पर पिस्तोल जान दी ओर जान से मारने की धमकी दी। उस समय गार्ड नशे में चूर था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गार्ड के काबू कर लिया है तथा हथियार को जब्त कर लिया हैं। आरोपित की पहचान रेवाडी के गांव पाली निवासी इंद्रपाल के रूप में हुई है। सेक्टर छह थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार सावर सिंह ने बस स्टैंड पर ढाबा किया हुआ हैं। वह रोजाना की तरह ढाबे पर बैठा हुआ था कि नशे में चूर एक गार्ड वहां पहुचा था उसे हथियार दिखाते हुए धमकी देने लगा। ढाबा मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर आकर आरोपित गार्ड को काबू कर लिया है। जांच अधिकारी एएसआई गोविंद शर्मा ने बताया कि पाली गोठडा निवासी इंद्रपाल सीआईएसएफ से सेवानिवृत है तथा उसने हथियार का लाईसेंस लिया हुआ है। वह वर्तमान में धारूहेडा स्थित एक कंपनी में बतौर गार्ड लगा हुआ हैं। उसे बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा। फिलहाल धमकी देने के आरोप मे मामला दर्ज कर लिया है।
Uncategorized