धारूहेडा: सुनील चौहान। चोर कस्बे में चोर कितने सक्रिय है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चोर चंद की मिनटों में हरियाणा पुलिस कर्मी की बाइक सहित दो स्थानों से दो मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में धारूहेडा के मोहल्ला खलियावास निवासी भूपसिंह ने बताया कि वह हरियाणा पुलिस में कार्यरत है। उसने अपने मकान के बाहर बाजार जाने के लिए बाइक खडी की थी। वह किसी काम से घर में गया था। कुछ देर बाद जब वह बाहर आया तो बाइक गायब मिली। वहीं दूसरी ओर चोर महेश्वरी से भी कोटकासिम के गांव पांचुडाल निवासी सुमित की मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। पुलिस ने दोनो मामलों में चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















