धारूहेड़ा: सुनील चौहान। बिजली व्यवस्था को लेकर विद्युत निगम के अधिकारी किस कदर सक्रिय है, इस बात का अंदाजा इसी बात से चलाया जा सकता है कि बास रोड पर रामनगर कालोनी में लगातार 21 घंटे बिजली गुल रही । इतना ही नहीं शिकायत के लिए दिया नंबर भी रात को 8 बजे बंद हो गया। बिजली पानी को लेकर कालोनी मे हाहाकार मच गया। कालोनीवासी अनिल कुमार, नवीन अगिनहोत्री, प्रेम फोजी, पूजा, अनिता, रमेश व सुरेश, त्रिलोक आदि बताया कि सोमवार दोहपर एक बजे बास रोड पर बिजली काटी गई थी। देर शाम तक बिजली आने का इंजतार करते रहे। लेकिन रात को जब आठ बजे तक बिजली नही आई तो लोगों ने बिजली शिकायत के लिए दिए गए नंबर पर फोन किया तो वह बंद मिला। गर्मी के मौसम में लगातर 21 घंटे बिजली गुल होने से बुरा हाल हो गया। मंगलवार को दोबारा से जब कालोनीवासियों ने निगम को सूचना दी तो मंगलवार को सुबह 10 बजे बिजली आपूति बहाल की गई।
ट्रांसफार्मर में आई खराबी: दोपहर अचानक ट्रांसफार्मर में कुछ फाल्ट होने पर बास रोड पर बिजली काटी गई थी। चार्जिंग की बजय से भी शिकायत नंबर वाला मोबाइल बंद हो सकता है। बास रोड पर ट्रांसफार्मर को बदलाकर बिजली आपूर्ति करवा दी गई है।
अवधेश कुमार सिंह, एसडीओ, बिजली निगम धारूहेड़ा
धारूहेडा: बास रोड स्थित रामनगर जिसमें आई थी खराबी
Uncategorized