धारूहेडा: सुनील चौहान। स्थानीय पुलिस ने सेक्टर छह महिला के गले से सोने की चेन छीनने वाले दूसरे आरोपित को काबू कर लिया है। आरोपित की पहचान बल्लभगढ की सुभाष कालोनी निवासी भगवत उर्फ लाला के रुप मे हुई है। पुलिस ने बताया कि 16 अक्टूबर को धारूहेडा निवासी एक महिला धारुहेडा की तरफ से सैक्टर 06 की ओर आ रही थी कि एक मोटरसाईकिल पर सवार दो युवक उसके गले से चैन छीनकर भाग गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज एक आरोपित सन्नी को गिरफतार करके उससे वारदात में छिनी गई सोने कि चैन तथा वारदात में प्रयोग कि गई मोटरसाईकिल बरामद कर ली थी। सन्नी ने बताया कि उस दिन उसके साथ भगवत उर्फ लाला भी था। पुलिस ने आरोपित को काबू कर लिया है।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















