धारूहेडा उपचेयरमैन का चुनाव आज, भारत भ्रमण से लोटे पार्षद, सत्यनारायण के सिर बंध सकता है सेहरा

धारूहेडा: सुनील चौहान। करीब छह माह से उपचेयरमैन का इंतजार कर रहे पार्षदों को बुधवार को इंतजार खत्म हो जाएगा। बुधवार को 11 बजे उपचेयरमैन का चुनाव एसडीएम की अध्यक्षता में होना हैं। कस्बे में पाषदों की शपथ समारोह होने के बाद से ही उपचेयरमैन का चुनाव चर्चा में बना हुआ है। वहीं सात दिन भ्रमण के बाद पार्षद भी मंगलवार दोपहर गुरुग्राम पहुंच गए है। जो कि बुधवार दस बजे सीधे गुरुग्राम से नपा कार्यालय में चुनाव के लिए पहुंचेंगे।
गौरतलब है कि धारूहेड़ा नगर पालिक के उपप्रधान का चुनाव 14 जुलाई को होना है। प्रधान का पद फिलहाल रिक्त होने के कारण उप प्रधान की कुर्सी अहम हो गई है। केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह और रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव को नियमानुसार बैठक में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है, मगर मतदान में नगर पालिका के केवल 17 पार्षद ही भाग ले सकेंगे। जहां सत्यनारायाण की ओर से 12 पार्षदों के दावेदारी जताई जा रही है, वहीं दूसरे पक्ष की ओर पार्षदों को तोडने का प्रयास किया जा रहा है।
आसान नहीं है पूर्व प्रधान के लिए चुनाव जीतना: पिछली बार उपचेयरमैन डीके सैनी के खिलाफ अविश्वास का प्रस्ताव लाकर उपचेयरमैन बनी सुमित्रा मुकदम इस बार भी दौड में बताई जा रही है। लेकिन इस बार उपचेयरमैन पद पर जीत हासिल कर मुकदम के लिए आसान नहीं है।
गुरुग्राम रूके होटल में पार्षद: भारत भ्रमण से वापस आने के बाद पार्षद धारूहेडा नहीं आए है। एक गुप्र के पार्षद गुरुग्राम एक होटल मे ठहरे हुए है जो कि बुधवार को चुनाव के समय सीधे ही नपा कार्यालय आएंगें। बताया जा रहा है कि पार्षदों को दूसर ग्रुप तोड नहीं ले, ऐसे में धारूहेडा आए ही नहीं है।