धारूहेडा: सुनील चौहान। धारूहेडा के गांव की नहीं कालोनियों में धडल्ले से शराब बेची जा रही है। सबसे अहम बात तो यह है शराब बेचने का धंधा कम नहीं होने की बजाय पुश्तैनी बनता जा रहा है। पुलिस ने दबीश देकर भटसाणा गांव से अवैध शराब बेचने के मामले में एक आरोपित को काबू किया है। आरोपित की पहचान गाँव भटसाना निवासी महिपाल के रूप में हुई है। पुलिस को शनिवार रात को गुप्त सूचना मिली थी कि भटसाना निवासी महिपाल अवैध शराब बेच रहा है। टीम जब गाँव भटसाना पहुंची तो वहां एक लड़का प्लास्टिक के कट्टे लिए हुए बैठा था। पुलिस की गाड़ी को देखकर वह लड़का भाग गया। इसके बाद पुलिस ने उन प्लास्टिक के कट्टों को खोलकर तलाशी ली तो उसमें कुल 121 बोतल व एक पव्वा अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने आरोपित महिपाल के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया था। पुलिस ने सोमवार को आरोपित का काबू कर लिया है।