दो दो लाख रूपए भरने के बावजूद टयूबवैल कनेक्शन के लिए भटक रहे किसान

किसानों की पुकार, ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द से जल्द लगाऐ सरकार
बावल: सुनील चौहान। लंबे समय से टयूबवैल कनेक्शन की बाट जोह रहे किसानों की मंगलवार को नांगल तेजू बस स्टैंड पर एडवोकेट मुकेश कुमार की अगुवाई में बैठक आयोजित की गई। किसानों का आरोप है कि सरकार ने उनसे दो साल पहले ट्यूबवेल कनेक्शन के नाम पर लगभग दो लाख से अधिक राशी भरवा लिए लेकिन अभी तक कोई कनेक्शन नहीं दिया गया है। इतना ही सरकार उनपर गुजरात मोडल की सबमरसिबल मोटर जबरदस्ती थोप रही है। ट्यूबवेल कनेक्शन न होने से किसान बाजरे की फसल की बीजाई समय पर नहीं कर पाये जिससे उनकी किसानी घाटे मे जा रही है ।
विरोध जताते हुए कहा कि सरकार ने पिछले महीने के शुरु मे ट्यूबवेल कनेक्शन लगाने का वादा किया था। लेकिन अभी उससे भी मुकर गई है । गांव नांगल तेजू, जैतपुर की ढाणी व रणसी माजरी इलाके मे बिजली वोल्टेज बहुत कम आ रही है। जिससे किसानों के ट्यूबवेल नही चल पा रहे है। इससे उनकी कपास ज्वार व बाजरे की फसल सूख रही है। लोगो का कहना है अगर सरकार ने किसानो के ट्यूबवेल कनेक्शन जल्द ही नही लगाये ओर बिजली वोल्टेज को ठीक नही कर पाये तो जल्द ही एक बार फिर किसान संबधित विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों स्थानिय विधायकों व सांसदों का विरोध करने सडक पर उतरेंगे। इस मोके पर नयनसिह नंबरदार, महावीर मास्टर, कैलाश मललूवास, झाबरसिह, लक्षमणसरपंच, सत्यनारायण, सुरजभान शेखपुर, ओमपाल, कैलाश शर्मा, जिले सिंह टीकला, राजबीर, नरेन्द्र, राजसिंह नांगल उगरा, ओमवीर, सुनील नेहरा, शुभराम, सतबीर गुर्जर व अन्य गणमान्य लोग मोजूद थे