समारोह में पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक ने फहराया ध्वज और ली परेड की सालामी
रेवाड़ी: सुनील चौहान। रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम में रविवार को 75वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास व देशभक्ति के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली।
पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा कि आज हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। आजादी के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर मैं आप सबको हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर मुझे बड़े गर्व और गौरव का अनुभव हो रहा है। उल्लास और उमंग से मनाए जा रहे इस राष्ट्रीय पर्व पर मैं यहां उपस्थित सभी नागरिकों और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारजनों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। यहां फहरा रहा प्यारा तिरंगा हमारी स्वतंत्रता, स्वाभिमान और संघर्ष का प्रतीक है।
इसके लिए हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने ब्रिटिश हुकूमत के विरुद्ध नौ दशकों तक लम्बा संघर्ष किया, असहनीय यातनाएं झेलीं, हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा और असंख्य कुर्बानियां दीं। इस पावन अवसर पर, मैं उन सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों, वीर शहीदों और सीमाओं के प्रहरियों को नमन करता हूं।
मैं देश की सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर जवानों को आजादी के अमृत महोत्सव की विशेष रूप से बधाई देता हूं। हरियाणा को गर्व है कि हमने देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अग्रणी भूमिका निभाई है। अम्बाला से 8 मई 1857 को स्वतंत्रता आन्दोलन की पहली चिंगारी फूटी थी। नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की ‘आजाद हिन्द फौज’ में सबसे ज्यादा सैनिक हरियाणा से थे। आज भी भारतीय सेनाओं में औसतन हर दसवां जवान इसी प्रदेश से है। हरियाणा के वीरों ने आजादी के बाद भी देश की सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमें गर्व है कि आज देश की सेना में हर दसवां सैनिक हरियाणा से है। हमारे सैनिकों ने 1962, 1965, 1971 के विदेशी आक्रमणों व आप्रेशन कारगिल युद्ध के दौरान वीरता की नई मिसाल पेश की। प्रदेश के वीर कभी भी राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की रक्षा के लिए अपने अमूल्य प्राणों की आहूति देने से पीछे नहीं हटे।
आजादी के अमृत महोत्सव को हम कोविड-19 महामारी के दौर में मना रहे हैं। अनेक कोरोना वॉरियर्स ने अपनी जान की परवाह न करते हुए महामारी से निपटने में महान सेवा की है। उनमें डॉक्टर्स, नर्सिज व अन्य चिकित्सा स्टॉफ, समाजसेवक, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता आदि शामिल हैं। मैं इस नि:स्वार्थ सेवा के लिए उनका अभिनन्दन करता हूं, धन्यवाद करता हूं। आप सबको पता है कि 5 अगस्त का दिन भारत में ऐतिहासिक बदलाव का साक्षी बन गया है। इसी दिन वर्ष 2019 में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण आजादी प्राप्त हुई तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा 370 की व्यवस्था को 70 वर्ष बाद समाप्त करने का साहसिक कार्य किया। केन्द्र सरकार के ऐसे अनेक साहसिक निर्णयों से कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ से नवभारत और अब ‘आत्मनिर्भर भारत‘ के निर्माण को बल मिला है।
उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, राज्यों को ओ.बी.सी. जातियों की अपनी सूची बनाने का अधिकार, अयोध्या में मंदिर का निर्माण, नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक की कुप्रथा से मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान जैसे साहसिक कदम उठाए गए हैं।
हरियाणा प्रदेश में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में व्यवस्था परिवर्तन और सुशासन के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। वर्ष 2020 को ‘सुशासन संकल्प वर्ष’ के रूप में मनाया और इस वर्ष को ‘सुशासन परिणाम वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। सरकार ने ई-गवर्नेंस से गुड गवर्नेंस का जो अभियान चलाया था वह आज ‘परिवार पहचान पत्र’ तक पहुंच गया है। इस एक ही दस्तावेज के माध्यम से सब सरकारी सेवाओं और योजनाओं का लाभ घरद्वार पर ही मिलेगा।
लोगों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सरकार ने सी.एल.यू. के खेल को बंद करना, योग्यता के आधार सरकारी नौकरियां देना, कर्मचारियों का तबादला ऑनलाइन करना, गरीबों के राशन, पेंशन, वजीफें, सब्सिडी में चल रहे गोरखधंधों का आई.टी. का प्रयोग करके सफाया करने का कार्य किया है तथा स्कीमों का लाभ डीबीटी के माध्यम सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में जमा करवाया जाता है। किसी भी संकट के समय हर नागरिक की समय पर मदद के लिए डायल-112 सेवा शुरू की गई है।
किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल, भावांतर भरपाई योजना, प्रगतिशील किसान सम्मान योजना, मेरा पानी मेरी विरासत योजना, एग्रो फोरेस्ट्री, कच्चे रजवाहों को पक्का करना तथा 5 करम के सभी रास्तों को पक्का करना जैसे कार्य किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि रोजगार युक्त शिक्षा देने के लिए नई राष्टï्रीय शिक्षा नीति के तहत के.जी. से पी.जी. कक्षा तक की शिक्षा एक ही छत के नीचे देने के लिए शिक्षण संस्थान तथा सुपर-100 जैसे प्रोग्राम शुरू किए गए है।
उन्होंने कहा कि ओलम्पिक व अन्य अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर देश व प्रदेश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक, पहलवान रवि दहिया ने रजत और बजरंग पुनिया ने कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 6 करोड़ रुपये, रजत पदक के लिए 4 करोड़ रुपये और कांस्य पदक के लिए 2.50 करोड़ रुपये की राशि व प्रथम श्रेणी अधिकारी की नौकरी हरियाणा सरकार द्वारा दी जाती है। चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाडिय़ों को 50-50 लाख रुपये की राशि दी गई है जो खिलाड़ी ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्हें 15-15 लाख रुपये नकद पुरस्कार दिया जाता है। हरियाणा ने ही देश में पहली बार ओलम्पिक की तैयारी के लिए 5 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि एडवांस देने का प्रावधान किया है।
मंत्री ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने ‘मुख्यमंत्री दूध उपहार योजना’ व ‘महिला एवं किशोरी सम्मान योजना’ लागू की है। गरीब लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य-आयुष्मान भारत योजना चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के पुनर्वास और सहायता के लिए ‘मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना’ के तहत प्रति बच्चा 2500 रुपये मासिक मदद दी जा रही है तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि को 1 अप्रैल 2021 से बढ़ाकर 2 हजार 500 रुपये मासिक की गई हैं।
पर्यावरण को शुद्घ रखने के लिए प्राण वायु देवता पैंशन स्कीम के तहत 2500 रूपए प्रतिवर्ष प्रति पेड़ पैंशन का प्रावधान किया गया है तथा शहरों में ऑक्सीवन लगाए जा रहे है।
सरकार ने 24 घण्टें बिजली के सपने को साकार करने के लिए ‘म्हारा गांव जगमग गांव योजना’ चलाई हुई है। उन्होंने कहा कि नई उद्यम एवं रोजगार नीति के तहत 5 लाख नई नौकरियों का सर्जन करना व स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम में हरियाणा अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों को डिजीटल बनाने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल शुरू किया है तथा गांव को लाल डोरा मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना चलाई हुई है। इसके साथ ही गांवों में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए हर घर में नल से जल पहुंचाया जा रहा है। प्रदेश के विकास की इस गति में राज्य के किसानों, मजदूरों, व्यापारियों, उद्योगपतियों, कर्मचारियों, अधिकारियों तथा समाज के हर वर्ग का योगदान है। मैं इसके लिए सबको बधाई देता हूं।
–योगा, पीटी, डंबल के संगम ने मोहा मन
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर योगा, पीटी, डंबल का अनूठा संगम देखने लायक रहा। बच्चों द्वारा विभिन्न योग मुद्राओं की प्रस्तुति दी गई तथा और बैंड की धुन पर पीटी व डंबल शो का प्रदर्शन देखने लायक रहा, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया।
–परेड की टुकडिय़ों ने की बेहतरीन कदमताल
मार्च पास्ट की टुकडियों ने परेड इंचार्ज डीएसपी मोनिका देशवाल के नेतृत्व में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी का एसआई दीपक कुमार, महिला पुलिस टुकडी की एएसआई संगीता, होम गार्ड का प्लाटून कमांडर सुधीर कुमार, एनसीसी ब्वायज सीनियर कैडेट मयंक यादव, एनसीसी गर्ल सीनियर कैडेट मीनाक्षी एनसीसी ब्वायज जूनियर कैडेट सौरभ, एनसीसी जूनियर गल्र्स कैडेट छवि, गल्र्स गाईड की गाईड अनुष्का, प्रजातंत्र के प्रहरी छात्रा प्रहरी तान्या के नेतृत्व में मार्च पास्ट का प्रदर्शन शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन कदमताल की। साथ ही स्वच्छता मिशन, जल शक्ति अभियान व एएम पर्यावरण टीम ने भी अपना-अपना संदेश दिया।
–मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा रही देखने लायक
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में छोटी बच्ची वनष्किा ने देशभक्ति कविता के माध्यम से शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू के बलिदान की मनमोहक प्रस्तुति दी, वहीं आरपीएस स्कूल धारूहेड़ा की ओर से राष्टï्र वंदना, एसवीएस स्कूल धामलाका देशभक्ति नृत्य, सनग्लो स्कूल राजस्थानी नृत्य, सूरज स्कूल पंजाबी भंगड़ा नृत्य, आरपीएस स्कूल हरियाणवी लोक नृत्य का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को देश के विभिन्न राज्यों की लोक संस्कृति से रूबरू कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा देखने लायक रही। समारोह का समापन राजकीय कन्या विद्यालय की छात्राओं द्वारा राष्टï्रगान की प्रस्तुति के साथ किया गया।
–ये रहे मार्च पास्ट के परिणाम
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस प्रथम, एनसीसी सीनियर ब्वाय द्वितीय व एनसीसी सीनियर गल्र्स की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक ने प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाली टुकडिय़ों, सांस्कृतिकï कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले प्रतिभागी बच्चों, कोविडकाल के दौरान मदद करने वाली कंपनियों, संस्थाओं, अधिकारियों व कर्मचारियों व अन्य कोरोना योद्घाओं को सम्मानित किया तथा स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को टाइटल डीड भी प्रदान की। उन्होंने समारोह के प्रतिभागी बच्चों के लिए अपनी ओर से सवा पांच लाख रुपए देने की घोषणा तथा सभी शिक्षण संस्थानों में सोमवार के अवकाश की घोषणा की। कार्यक्रम में मंच संचाचन प्रवक्ता सत्यवीर नाहडिय़ा ने किया।
इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार, मित्तल, उपायुक्त यशेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल, एडीजे सुनील कुमार, सीजेएम कपिल राठी, एसडीएम रविंद्र यादव, सीटीएम रोहित कुमार, डीसीपीओ एचपी बंसल, डीआरओ राजेश ख्यालिया, सीएमओ कृष्ण कुमार, सचिव जिला सैनिक बोर्ड कर्नल सरिता यादव सहित बीजेपी-जेजेपी के पार्टी पदाधिकारी जिला भाजपा अध्यक्ष मास्टर हुकमचंद, जेजेपी के जिलाध्यक्ष श्यामसुंदर सबरवाल, प्रदेश सहप्रवक्ता वंदना पोपली, सीडब्ल्यूसी की चैयरपर्सन पारिषा शर्मा, चैयरपर्सन एमसी रेवाड़ी पूनम यादव, अजय मित्तल, एमपी गोयल, टेकचंद सैनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
समारोह से पहले हरियाणा के पुरातत्व एवं संग्रहालय राज्य मंत्री अनूप धानक ने बावल रोड़ स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर पुष्पचक्र चढ़ाकर शहीदों को अपनी भावभीनी श्रद्घांजलि अर्पित की। जिले के उपमंडल बावल व कोसली में भी उपमंडल स्तरीय स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया।