दिल्ली में रविवार को लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 2.1 रही तीव्रता

दिल्ली: सुनील चौहान। एक ओर कोरोना से सारा देश परेशान है। वहीं रविवार का आए भूकंप ने लोगों को परेशान कर दिया है। दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रविवार को भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 2.1 मापी की गई। भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है।

दिल्ली में आए हल्के भूकंप के झटकों से आज एक बार फिर धरती हिल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दोपहर 12:02 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 रही। भूकंप के चलते पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा और लोग डर के कारण घरों से निकल आए। अब तक इस भूकंप के झटके से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।