रेवाड़ी: दीवाली के दौरान अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बंद की गई कार्रवाई को नगर परिषद ने एक बार फिर से शुरू कर दिया है। नगर परिषद की टीम ने सोमवार को सुबह के समय जहां अतिक्रमणकारियों के सामान को जब्त किया वहीं शाम के समय चालान भी काटे। टीम की इस कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में दिनभर हड़कंप की स्थिति रही।
दुकान तक नहीं, उनका दस फीट तक कब्जा: शहर के बाजारों में अतिक्रमणकारियों का काबू में करना खासा मुश्किल होता जा रहा है। कई तो ऐसे अतिक्रमणकारी हैं जिनकी बाजार में दुकान ही नहीं है। इन अतिक्रमणकारियों ने सड़क पर ही मेज लगाकर दस से बारह फीट तक कब्जा जमाया हुआ है। इतना ही नहीं कई दुकानदार तो अपनी दुकानों के सामने जानबूझकर अतिक्रमण करा रहे हैं। अतिक्रमण कराने के नाम पर ही बहुत से दुकानदार मोटी चांदी कूट रहे हैं। जानकारी के अनुसार दुकान के बाहर मेज लगवाकर अतिक्रमण कराने के नाम पर महीने का 15 से 20 हजार रुपये तक किराया वसूला जाता है। वहीं रविवार को अतिक्रमण कराने के नाम पर अलग से पैसा वसूला जाता है। अवैध तरीके से वसूली करने वाले इन दुकानदारों के कारण भी बाजार में हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
दो चालान काटे, नहीं भरने वालों को जाना होगा कोर्ट: नगर परिषद की ओर से सोमवार को दो अतिक्रमणकारियों के पांच-पांच हजार रुपये के चालान काटे गए। दीवाली से पूर्व भी बहुत से अतिक्रमणकारियों के चालान काटे गए थे। ज्यादातर अतिक्रमणकारियों ने अपने चालान की रकम को नगर परिषद में जमा नहीं कराया है। अब ऐसे अतिक्रमणकारियों के चालान की फाइल को कोर्ट में भेजने की नगर परिषद ने तैयारी कर ली है। चालान नहीं भरने वाले अतिक्रमणकारियों को अब कोर्ट में जाकर चालान जमा करना होगा।
————-
अतिक्रमणकारियों के खिलाफ हमारा अभियान लगातार जारी रहेगा। जिन अतिक्रमणकारियों ने चालान जमा नहीं किए हैं उनकी फाइल को कोर्ट में भिजवाया जा रहा है। बाजार में वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी तथा अतिक्रमणकारियों की पहचान पूरी तरह से सुनिश्चित हो सके।
-संदीप सिंह, मुख्य सफाई निरीक्षक















