धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के वार्ड 16 में 6 नवंबर को जाने वाली तीर्थ यात्रा की तैयारियों को लेकर श्री वेष्णों सेवा संघ की बैठक प्रधान राजेंद्र सैनी की अगुवाई में हुई। बैठक में इस बार श्रऋालुओ की संख्या ज्यादा होने के चलते तीन बसे ले जाने पर सहमति हुई। उन्होने बताया कि 6 नंवबर शाम को धारूहेडा से रवाना होंगे तथा 14 नंववर को वापस धारूहेडा पहुचेंगे। यात्रा गुरुग्राम के शीतला माता मंदिर, हरिद्वार, नैनादेवी, चिंतपूर्णी, ज्चाला जी, चामांडा देवी, वैष्णो देवी व जालान्धर तालाब वाली माता के दर्शन करवाने के बाद वापस धारूहेडा आएंगें। संघ के सदस्यों का यात्रा के लिए अलग अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मोके पर महेंद्र सिंह, राजबीर, बाबूलाल, राकेश सैनी, मनीषा सैनी, प्रेमपाल, बुल्ली सैनी, धीरज सैनी आदि मौजूद रहे।