धारूहेड़ा: सुनील चौहान। नवयुग युवा संगठन के पेड़ लगाओ पृथ्वी बचाओ अभियान के तहत गांव ढाकिया मंदिर परिसर में पीपल, बरगद ,नीम , पीलखन के 51 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर सरपंच सुनील कुमार ने कहा बढ़ते हुए प्रदूषण को रोकने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए , ताकि भावी पीढ़ी को शुद्ध और स्वच्छ वातावरण मिल सके। इस अवसर पर दिनेश नारा व संदीप मऊ ने कहा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वर्ष में दो-दो पेड़ लगाए और उनकी देखभाल करें। इस अवसर पर हिमांशु अग्रवाल ,ओमबीर ठाकरान ,सुनील सरपंच , मनवीर पंच, हंसराज, राकेश ,धीरज, जनार्दन ,नवीन ,दया किशन ,चरण सिंह ,भूप सिंह पंच, गीता पंच, कवर सिंह पंच ,अमित पंच, करतार पंच ,मोनू पंडित जी, रामजस ,लखन सिंह, राजेंद्र , अजीत,मनीष कुमार, रविंदर आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Uncategorized