डीडीपीओ को सौंपा ज्ञापन: आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन ने सांकेतिक धरना देकर मांगों का सौंपा ज्ञापन

रेवाडी: सुनील चौहान। आंगनबाड़ी हेल्पर वर्कर यूनियन की जिला इकाई ने मानदेय में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर जिला सचिवालय के बाहर सांकेतिक धरना देकर मुख्यमंत्री के नाम डीडीपीओ एचपी बंसल को ज्ञापन सौंपा। यूनियन की जिला प्रधान राजबाला चौहान एवं सचिव बीना देवी की अगुवाई में जिले भर से पहुंची आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका ने सचिवालय के बाहर सांकेतिक धरना देकर मांगों को जल्द पूरा किए जाने की मांग की।

जिला प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा मानदेय में की गई बढ़ोतरी को भी अभी तक राज्य सरकार ने लागू नहीं किया है। इसके अतिरिक्त वर्करों को अर्ध कुशल श्रमिक का दर्जा देकर सुविधाएं दिए जाने पर भी सरकार ने अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ लिया है।
सरकार की मंशा महिला वर्करों के प्रति बिल्कुल भी सही नहीं है। इसके चलते उन्हें आज भी बेहद कम मानदेय में काम करने को मजबूर होना पड़ रहा है। इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों द्वारा अनावश्यक कार्यों कराए जाने को लेकर भी विरोध जताते हुए इनका समाधान किए जाने की मांग की। धरना के पश्चात यूनियन पदाधिकारियों ने डीडीपीओ को सीएम और विभाग के मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।