रेवाडी। मंगलवार की शाम को गढ़ी बोलनी रोड़ पर डॉ. सुरेखा अस्पताल की तीसरी मंजिल पर अज्ञात कारणों से अचानक आग लगने की वजह से डॉ. सुरेखा यादव के ससुर और डॉ. फतेह सिंह के पिता रघुवीर सिंह (उम्र करीब 84 साल) की मौत हो गई। इस घटना के घटित होने के बाद मौके पर शोरोगुल भी सुना गया। कुछ लोगों ने धुंआ भी देखा। सूचना मिलने के बाद पुलिस और गुप्तचर विभाग के लोग भी मौके पर पहुंचे। घटना के बाद देर शाम सरकारी एम्बुलेंस से उक्त चिकित्सक के पिता को बेहोशी की अवस्था में सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकीय जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक दिवंगत की मौत और आग लगने की असली वजह सामने नहीं आई।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।













