रेवाडी: सुनील चौहान। जिले के गांव हांसावास निवासी एवं मॉडल टाउन थाना में बतौर एसपीओ कार्यरत धर्मबीर सिंह अचालक लापता हो गए। अचानक गायब होने पर घर में अफरा तफरी मच गई है।पुलिस को दी शिकायत में हांसावास निवासी अनिल कुमार ने बताया उनके पिता धर्मबीर सिंह बीएसएफ से रिटायर्ड होने के बाद बतौर एसपीओ मॉडल टाउन थाना में लगे हुए थे। 11 सितंबर की सुबह के समय वे घर से ड्यूटी के लिए गए थे लेकिन उसके बाद वापस घर पर नहीं आए। इसके बाद उन्होंने थाना में भी मालूम किया लेकिन कुछ पता नहीं चला।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















