धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे मे शातिर ठगने के लिए बार बार नए नए हथकंडे अपरा रहे है। एक बार फिर शातिर तीन बदमाशों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डंपर चालक व क्लीनर को तीन रकम दोगुना करने का झांसा देकर 13 हजार रुपये व मोबाइल ठग लिए। आरोपी चालक का गैस सिलिंडर भी अपने साथ ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अजमेर के गांव बागरिया की ढाणी देव गांव निवासी प्रधान बागरिया ने बताया है कि वह क्लीनर सत्यनारायण बागरिया के साथ डंपर लेकर दिल्ली की तरफ जा रहा था। वे धारूहेड़ा के निकट पहुंचे तो वह डंपर को हाईवे किनारे सर्विस लेन पर खड़ा कर खाना बनाने लगे। इसी दौरान तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि उन्हें भी दाल-बाटी खिला दो। तीनों वहीं बैठ गए और बातचीत करने लगे। एक युवक ने कहा कि वह उनके रुपये कुछ ही देर में डबल कर सकता है। प्रधान व सत्यनारायण उनकी बातों में आ गए। प्रधान ने अपनी जेब से 13 हजार रुपये व मोबाइल निकाल कर जमीन पर रख दिया। सत्यनारायण ने भी अपना मोबाइल वहीं रख दिया। एक युवक ने मिट्टी उठाकर कुछ मंत्र पढ़े और दोनों की हथेली पर रख दी। युवक ने दोनों से बिना पीछे मुड़े 51 कदम चलने के लिए कहा। 51 कदम चलने के बाद वह वापस डंपर के पास आए तो वहां से तीनों युवक रुपये व मोबाइल लेकर फरार हो चुके थे। युवक उनका खाना बनाने वाला छोटा गैस सिलिंडर भी उठा ले गए। पीड़ित की शिकायत पर धारूहेड़ा थाना पुलिस ने धोखाधड़ी व चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।