रेवाडी: जिले में कड़ाके की सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए। मंगलवार को सर्दी की चपेट में आने एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं मृतक के शव को पहचान के लिए रेवाडी शव गृह में रखवा दिया गया है।
राजकीय रेलवे पुलिस कार्यरत सब इंस्पेक्टर बाबूलाल ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति की लाश रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास फुटपाथ पर पड़ी हुई है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लिया।
जांच अधिकारी बाबूलाल ने बताया कि मृतक की उम्र करीब 35 साल है। उसने जैकेट और जींस पहनी हुई थी। उसके शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल स्थित शवगृह में रखवाया गया है। बुधवार को उसका शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतक युवक लावारिस है और वह रेलवे स्टेशन के आसपास ही रहता था।
सोमवार की रात भी उसे स्वस्थ्य देखा गया था, लेकिन मंगलवार की सुबह वह मृत मिला। मौत का कारण ठंड बताया जा रहा है। हालांकि मौत की असली वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।