ट्रेनों में पकड़े बिना टिकट यात्री, वसूला एक लाख से अधिक जुर्माना

रेवाड़ी: सुनील चौहान। कोरोना काल घटते ही जैसे जैसे रेलवे की ओर से रेल सुविधाओ का बढाया गया है, वेैसे ही अब रैलो में बिना टिकट सफर करने वालो की संख्या भी बढने लगी है। इसी के चलते उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक द्वारा ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा की रोकथाम के लिए मंगलवार को टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके चलते कई यात्रियों के चालान करते हुए जुर्माना वूसला गया। टीम की ओर से मंगलवार को जयपुर-रेवाड़ी रेलमार्ग पर टिकट चेकिंग की गई। इस रेलमार्ग पर विभिन्न ट्रेनों व स्टेशनों पर की गई चेकिंग में बिना टिकट यात्रा करते कुल 250 व्यक्तियों के विरुद्ध केस दर्ज किए गए। इन मामलों में जुर्माने और अतिरिक्त किराए के रूप में 1,01,000/- रुपए वसूले गए। रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि बिना टिकट यात्रा करना कानूनी जुर्म है। अतः रेल प्रशासन सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि वे वैध टिकट के साथ ही यात्रा करें। ट्रेन की छतों पर या पायदान पर यात्रा करने की कोशिश न करें।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan