टोल फ्री सुविधा नहीं देने के विरोध में 28 गांवो की पंचायत 27 को

रेवाडी: सुनील चौहान। सयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर गंगायचा जाट टोल टैक्स पर 20 किलोमीटर के 28 गांवों की टोल टैक्स फ्री की सुविधा बंद करने के विरोध में 27 सितंबर को टोल परिसर के निकट विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
सयुक्त किसान मोर्चा रेवाड़ी के अध्यक्ष कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रधान टाइगर जोगिंदर सिंह, किसान नेता समय सिंह, अभय सिंह, हरीश कुमार, महावीर सिंह, भूपेंद्र सिंह वेद प्रकाश, कमल यादव उमेश कुमार ने कहा सरकार का यह कदम गौर जनविरोधी है। कॉर्पोरेट घरानों के पक्ष में बनाए गए काले कृषि कानूनों के विरोध में एवं गांगायचा टोल प्लाजा पर 28 गांव को दी जाने वाली रिहायत को छीनने के विरोध में 27 सितंबर को गंगायाच़ा टोल प्लाजा को फ्री करने का फैसला प्रधान टाइगर जोगिंदर की अध्यक्षता में पहले ही लिया जा चुका है। हरियाणा सरकार ने तुगलकी फरमान मीमो न 41 एन एच 155441 दिनाक 10 सितम्बर 2021 को जारी करके गागायाचा टोल प्लाजा पर जारी रिहायत को खत्म कर दिया है। लोग इस फरमान के ​खिलाफ है। सरकार की ओर से जन विरोधी फरमान को किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। पहले पंचायत आयोजित सरकार से दोबारा से टोल फ्री सुविधा की मांग की जाएगी, अगर सुनवाई नहीं हो फिर धरना व विरोध होगा, जिसके लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।
किन किन गांवों को मिलली थी रिहायत: गांव गंगायचा जाट, गंगायचा अहीर, बीकानेर, घासेड़ा, किशनगढ़, टहना, मस्तापुर, रोह डाई, लाला, मोहद्दीपुर, शादीपुर, नूरपुर, गोकलगढ़, राजपुरा खालसा, लिसाना, नयागांव, नया टेहना, भूर्थल, राजा वास, करावरा, नैनसुख पुरा, बालावास जमालपुर, गुरखावास, नंगलिया रणमोख, राजूवास, गिंधोखर एवं ढोकी गांव शामिल है।