धारूहेडा: सुनील चौहान। कस्बे के गांव जौनावास में एक युवक ने अपने घर में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। युवक ने रेवाडी निवासी एक युवती आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। थाना धारूहेडा पुलिस के अनुसार जौनावास निवासी करीब 22 वर्षीय योगेश ने अपने घर में जहरीला पादर्थ खाकर आत्हत्या कर ली। परिजनो ने एक युवती पर मजबूर करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने बताया कि जिस युवती पर आरोप लगाया गया है, उस युवती के बयान पर योगेश के खिलाफ रेवाडी माडल टाउन थाने में दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज किया हुआ है। पुलिस ने परिजनों के बयान पर युवती के खिलाफ मामला दर्ज् कर लिया तथा पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों का सौंप दिया है।
जौनावास में युवक ने की आत्महत्या, रेवाडी की युवती पर आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप
By P Chauhan
On: November 23, 2021 7:25 AM
















