जैनावाद के पत्रकार पर कुल्हाडी से हमला, हालत गंभीर

सुबह सुबह बाइक सवार बदमाशों ने किया हमला, चार के खिलाफ मामला दर्ज
डहीना (सुनील चौहान): निष्पक्ष पत्रकारिता करना भी अब एक जुर्म बनता जा रहा है, आए दिन पत्रकारों की कलम को रोकने के लिए बदमाशों द्वारा उन पर कातिले हमले किए जा रहे हैं। रेवाड़ी जिले के गांव जैनााबद निवासी एक राष्ट्रीय अखबर के पत्रकार पर सोमवार सुबह जानलेवा हमला कर दिया। वो चिल्लाता रहा और बदमाश कुल्हाणी से हलमा करते रहे। आखिरकार पत्रकार ने अपनी जान बचाने के लिए डहीना पुलिस चौकी में शरण ली।

 

n272451768151112a31f889357f30d2258929d5d2c14093f255e07217ac4948834f1fe12c8
डहीना पुलिस के अनुसार सुबह सवा 4 बजे डहीना बस स्टैंड स्थित एजेंसी पर जाते वक्त पत्रकार संजय कुमार पर कुछ अज्ञात बाइक सवार 4 बदमाशों ने हमला बोल दिया।
वहीं डहीना पुलिस चौकी के जवानों ने लहूलुहान हालत में पत्रकार संजय कुमार को प्राथमिक उपचार हेतु एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद पत्रकार की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।

बदमाशों पर हो कार्रवाई: डहीना पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। पत्रकार का हमला होने की सूचना पाकर कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ट्रामा सेंटर पहुंचे तथा कहा कि बदमाशों के लिए कोई नाइट कफ्र्यू नहीं है। लोकतंत्र के स्तंब पर हमला करने वालों पर सख्त से सख्त कारवाई होनी चाहिए।