रेवाडी: सुनील चौहान। डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम प्रदेश भर में सोमवार से शुरू हो गया है। अब अगर किसी को पुलिस की तत्काल सहायता की जरूरत है तो वह सीधे 112 नंबर पर कॉल कर सकता है। इस योजना के तहत पंचकूला में राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। निश्चित तौर पर डायल 112 के तहत एक ही नंबर पर आपातकालीन सुविधाएं मिलने से आम लोगों को काफी राहत मिलेगी।
अब पुलिस सहायता के लिए सीधे 112 करें डायल:
पुलिस सहायता लेने के लिए अब आमजन 112 नंबर डायल कर मदद लें। यह कॉल पंचकुला स्थित स्टेट कंट्रोल रूम से होकर सीधे तौर पर योजना को लेकर भेजी गई इनोवा गाड़ी में लगे ऑनलाइन वायरलैस पर जाएगी। इस दौरान पीडि़त जहां से बोल रहा है उसकी लोकेशन अनुसार जो भी गाड़ी नजदीक होगी, वह तुरंत मौके पर जाएगी।
जिला रेवाड़ी में 12 थानों में दी गई दो-दो इनोवा गाडिय़ां:
जिला रेवाड़ी में 12 थानों में दो-दो इनोवा गाडिय़ां दी गई हैं। पुलिस विभाग के लिए डायल 112 प्रोजेक्ट एक क्रांतिकारी कदम है और इसके माध्यम से लोगों को आपात स्थिति में तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त होगी। जिला में इस प्रोजेक्ट के बेहतर क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षित कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिले में प्रत्येक गाड़ी पर एक शिफ्ट में तीन पुलिस कर्मचारी लगाए तथा दो शिफ्ट में पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई हैं।
कर्मचारियों को एक महीने पहले दी जा चुकी है ट्रेनिंग:
डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत रेवाड़ी जिले में दो-दो इनोवा गाड़ियों सहित कुल 24 गाडियां दी गई हैं। इन सभी 24 इनोवा गाडिय़ों में तैनात पुलिस कर्मचारियों को एक महीने पहले ही डायल 112 के लिए प्रशिक्षण दिलाकर ही इन गाड़ियों पर तैनात किये गए हैं।