‘संस्कारों’ पर हावी हुई, lust की जिद, भाई बहिन ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

SUICIDE

Best24News:Alwer/Rewari: परिवारिक माहौल कहे या फिर संस्कारों पर वासना की जिद हावी होना। एक कालेज मे पढने वाले भाई बहिन में इस कदर भूत सवार हुआ कि वासना की भूख के लिए एक दूसरे से शादी करने की ठान ली। जब परिवार वालो ने मना किया तो राजस्थाल से हरियाणा में आकर एक साथ ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी।

रात को मिला शव: रेवाड़ी-दिल्ली रेल मार्ग (Rewari-Delhi Rail Route) पर एक युवक और युवती ने ट्रेन (Train) से कटकर जान दे दी। युवती का रेलवे ट्रैक के पास सिर कटा धड़ मिला, जबकि कुछ दूरी पर युवक का क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। जीआरपी ने दोनों शवों (Dead bodies) को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने के प्रयास शुरू किए, तो दोनों की पहचान हो गई।

युवक-युवती दोनों राजस्थान के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं तथा रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। जीआरपी ने शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

ऐसे चला पता: रात मंडौर एक्सप्रेस निकलने के बाद दिल्ली रेल ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी के चालक ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि डोहकी के निकट एक सिर कटा हुआ शव पड़ा है। इसकी सूचना जीआरपी को दी गई। जीआरपी के एएसआई राजकुमार मौके पर पहुंचे, तो युवती का धड़ पड़ा हुआ था। आसपास सिर की तलाश शुरू की, तो एक युवक का शव भी नजर आया। जीआरपी ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया।

शवों को शिनाख्त के लिए सामान्य अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। बाद में मृतका की शिनाख्त राजस्थान के अलवर जिले के गांव नीरपुर निवासी 19 वर्षीय खुशी और लड़के की पहचान अलवर जिले के फतेहपुर निवासी 22 वर्षीय संजीव के रूप में हुई।

जीआरपी के अनुसार युवक और युवती दोनों बीबीरानी में पढ़ने के लिए आते थे। दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते थे। उनका आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था, जो उनके परिजनों को मंजूर नहीं था। दोनों दो दिन से लापता थे।

जीआरपी को दो शव मिलने की सूचना के बाद ही उनके परिजन रेवाड़ी पहुंचे। उन्होंने शवों की शिनाख्त कर दी। बाद में जीआरपी ने शवों का पोस्टमार्टम करा दिया। जीआरपी ने जांच शुरू कर दी है।