धारूहेडा: सुनील चौहान। समाज से बढकर कोई ताकत नही है। समाज के बलबूते पर हर काम संभव हैं। सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, सैनिक एंव अर्धसैनिक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश यादव शनिवार को गढी अलावपुर में एक कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे। इस मौके पर जाट समाज की ओर से उनका स्वागत किया गया और एक ज्ञापन भी सौेंपा गया। जाट समाज के प्रधान बलबीर सिंह मालपुरा की ओर से दिए गए ज्ञापन मे माध्यम से कहा कि समाज के सहयोग से रेवाडी मे जाट धर्मशाला निर्माण किया जा रहा है। समाज के लोगो के साथ विधायक व मंत्रियों की ओर से सहयोग किया जा रहा है। उन्होंने राज्य मंत्री में धर्मशाला निर्माण में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर धनीराम, सतबीर, राहुल, धमेंद्र सांगवान, जोगेंद्र सिंह, हरफूल ठेकेदार, रणसिंह, बनवारी लाल आदि मौजूद रहे।
P Chauhan
हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।
















