धारूहेडा: सुनील चौहान। यहां के अनूसुचित जन जाति धर्मशाला में अपना समाज सगंठन की प्रधान रोहताश की अगुवाई में बैठक आयोजित की गईं। बैठक में जयपुर से धारूहेडा में पहुंच रही मंडल आर्मी सामाजिक न्याय मिशन यात्रा का स्वागत करने को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। प्रधान ने कहा कि मंडल आर्मी सामाजिक न्याय मिशन 2021 में जातिवार जनगणना की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी असहयोग आंदोलन कर रहा है। जिसके प्रथम चरण में जन जाग्रति हेतु नारायाण सिंह सर्किल जयुपर से 16 से मंडल आर्मी सामाजिक न्याय मिशन यात्रा रवाना हो चुकी है। मिशन यात्रा 22 अगस्त को धारूहेडा पहुंचेगी तथा रात का यहीं पर विश्राम करेगी। 23 अगस्त को पहले धारूहेडा में मिशन यात्रा निकाली जाएगी तथा बाद में दिल्ली के लिए रवाना होगी। यात्रा का समापन 25 अगस्त को जंतर मंतर दिल्ली में होगा। मिशन यात्रा का लक्ष्य है कि जनगणना में जब तक जाति का कॉलम नहीं शुरू किया जाएगा तब तक इसका विरोध जारी रहेगा।